loading...

Republic Day में आये अबतक के सभी विदेशी मेहमानों की सूची

भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि

26जनवरी 2016:- 67वाँ फ्रांस्वा ओलांद - फ्रांस के राष्ट्रपति के ...
🇮🇳26जनवरी 2015:-66 वाँ बराक ओबामा- अमेरिकी राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2014:-
65वाँ गणतंत्र दिवस परशिंजो अबे -जापान के प्रधानमन्त्री
🇮🇳26 जनवरी 2013,
64वाँजिग्मे खेसर नामग्यल वांग्चुक:-भूटान नरेश
🇮🇳26 जनवरी 2012, 63वाँ यींगलक शिनावात्राथाइलैण्ड की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री
🇮🇳26 जनवरी 2011, 62वाँ सुसिलो बाम्बांग युधोयोनोइंडोनेशिया के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2010, 61वाँ ली म्यूंग बाककोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2009, 60वाँ नूर सुल्तान नजरबायेबकज़ाख़िस्तान के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2008, 59वाँ निकोलस सर्कोजीफ्रांस के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2007, 58वाँ व्लादिमीर पुतिनरूस के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2006, 57वाँ अब्दुल्ला बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-सऊदसउदी अरब के शाह
🇮🇳26 जनवरी 2005, 56वाँ वांगचुकभूटान नरेश
🇮🇳26 जनवरी 2004, 55वाँ लुईज़ इनासियो लूला द सिल्वाब्राज़ील के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 2003, 54वाँ मोहम्मद ख़ातमीईरान के राष्ट्रपति
🇮🇳26 जनवरी 1950, प्रथम गणतंत्र दिवससुकर्णोइंडोनेशियाई राष्ट्रपति

पन्ने की प्रगति अवस्था.....

अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें...

Trick - सभी ग्रह और उनके रंग और कारण

ट्रिक -
◆हम हैं नीले पति हैं पीले, शुक्र बहन चमकीली है।
शनि है काला लाल है मंगल,अरुण पर हरयाली है।◆

● पृथ्वी - नीला (जल के कारण)
● वृहस्पति - पीला (SO2 के कारण)
● शुक्र - चमकीला (गर्म ग्रह)
● शनि - काला (N2 के कारण)
●मंगल- लाल (आयरन ऑक्साइड के कारण)
●अरुण - हरा ( मीथेन)

Trick - भारत की विश्व सुंदरियाँ

● RAD UP ●

रीता फारिया (1996)
ऐश्वर्या रॉय
डायना हेडेन
युक्ता मुखी
प्रियंका चोपड़ा (2000)

GKTrick - अशोक स्तम्भ मिलने के 6 जगह

● MR. LADLA ●

मिरुत
रामपुर (उत्तराखण्ड)
लौरिया नंदनगढ़ (पाकिस्तान)
दिल्ली
इलाहाबाद
लौरिया अराराज (पाकिस्तान)

Trick - UN के स्थाई सदस्य देश

◆ फारू ABC ◆

फ्रांस
रूस
अमेरिका
ब्रिटैन
चीन

Trick - जहांगीर के समय आये प्रमुख विदेशी यात्री

Trick ● हॉट मैसाज ●

हॉकिन्स
टामसरो
मैनरिक
सदिफ

GKTrick - राज्यसभा सदस्य जो की प्रधानमंत्री भी बने

ट्रिक ● इचगार्ड ●

इंदिरा गांधी

एच. डी. देवगौड़ा

गुजराल इंद्रकुमार

डॉ. मनमोहन सिंह
-
For more click here....

GKtrick- गंगा नदी के किनारे बसे प्रमुख शहर

Trick ● काना बाप हवाई वेग से भागा ●

कानपूर
बक्सरप
पटना
हरिद्वार
वाराणसी
इलाहाबाद
बेगुसराय
साहेबगंज
भागलपुर

GKTrick भारत के गवर्नर, गवर्नर जनरल और वायसराय के नामों को याद रखने की आसान ट्रिक

■ रोबर्ट हैं विलियम की मौसी ■

●बंगाल का प्रथम गवर्नर - रोबर्ट क्लाइब

● बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल - हैस्टिंग

● भारत का प्रथम गवर्नर जनरल - विलियम बेंटिक

●स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल - माउंटबेटन

● स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल - सी. राजगोपालचारी

GKTrick - अकबर के काल के प्रमुख गायक

अकबर के शासन काल के प्रमुख गायक

TRICK: “ बैजू (का ) बारात”

बैजू — बैजू बाबरे
बा— बाजबाहादुर
रा — रामदास { बाबा रामदास }
त— तानसेन

GKTrick- दो बार नोवेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के नाम

"मैडम और जान फ्रेंड ली हैं"

मैडम क्यूरी
जॉन बर्डिन
फ्रेडरिक सेंगर
लीनस पोलिंग

(GKTrick बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ

"बंगाल की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ (Trick)"

"MP की गोद में रेखा का कब विलय हुआ"

1. M- महानदी
2. P-पेन्नार "की-silent"
3. गौ-गोदावरी, गंगा "में-silent"
4. रेखा-स्वर्ण रेखा
5. का-कावेरी
6. क-कृष्णा
7. ब-ब्राह्मणी
8. विलय-वेगाई "
हुआ-silent.

(GKTrick) नोवेल पुरस्कार प्राप्त भारतीयों के नाम याद रखने की ट्रिक


Trick - {रवि सर हमारे सुबह आम ना बिके}

•रवि - रवींद्रनाथ टैगोर (Rabindranath Tagore) 1913

•सर - सर चंद्रशेखर वेंकटरमन (Sir Chandrasekhara Venkata Raman) 1930

•ह - हरगोबिंद खुराना – (Hargobind Khorana) 1968

•मारे - मदर टेरेसा (Mother Teresa) 1979

•सुबह - सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (Subrahmanyan Chandrasekhar) 1983

•आम - अमर्त्य सेन (Amartya Sen) 1998

•ना - वी. एस. नायपाल (V.S. Naipaul) 2001

•बि - वेंकटरमन रामाकृष्ण (Venkatraman Ramakrishnan) 2009

•के - कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) 2014

संविधान संशोधन से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

संविधान संशोधन - अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
.
1. किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा के कार्यकाल को 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दिया गया?
(A) 42वें (B) 43वें (C) 44वें (D) 45वे

2. संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?
(A) साधारण बहुमत (B) दो-तिहाई बहुमत (C) दो-तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन (D) उपर्युक्त में कोई नहीं

3. वह संवैधानिक संशोधन कौन-सा है, जिसके द्वारा राजनीतिक दल-बदल पर प्रतिबंध लगाया गया था?
(A) 1984 का 50 वाँ संशोधन (B) 1985 का 52 वाँ संशोधन
(C) 1986 का 53 वाँ संशोधन (D) 1986 का 54 वाँ संशोधन

4. संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से निकाल दिया गया है?
(A) 24वें संशोधन (B) 42वें संशोधन (C) 43वें संशोधन (D) 44वें संशोधन

5. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्यों को सम्मिलित किया गया?
(A) 41वें संशोधन (B) 42वें संशोधन (C) 43वें संशोधन (D) 44वें संशोधन

6. निम्नलखित में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम को ‘लघु संविधान’ कहा गया है?
(A) 42वें (B) 44वें (C) 46वें (D) 52वें

7. शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य सूची से समवर्ती सूची में लाया गया?
(A) 24वाँ (B) 36वाँ (C) 42वाँ (D) 44वाँ

8. भारतीय संविधान के संशोधनों में से कौन-सा संशोधन केन्द्रीय मंत्रिमण्डल के आकार को सीमित करता है?
(A) 78वाँ संशोधन (B) 91वाँ संशोधन (C) 90वाँ संशोधन (D) 92वाँ संशोधन

9. संविधान के किस संशोधन अधिनियम से मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दी गयी थी?
(A) 42वाँ (B) 44वाँ (C) 52वाँ (D) 61वाँ

10. देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया?
(A) 24वाँ (B) 26वाँ (C) 27वाँ (D) 30वाँ

11. कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जाने वाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?
(A) छठा और बाइसवाँ (B) तेरहवाँ और अड़तीसवाँ (C) सातवाँ और इक्तीस (D) ग्यारहवाँ और बयालीसवाँ

12. सिक्किम को पूर्णतः राज्य का दर्जा किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिया गया?
(A) 35वें (B) 36वें (C) 53वें (D) 22वें

13. भारतीय संविधान की कौन-सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है?
(A) संसदीय प्रणाली (B) मूल अधिकार (C) संविधान संशोधन (D) मूल कर्त्तव्य

14. 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम की अनेक आपत्तिजनक अंशों को रद्द करने के लिए कौन-सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम पारित किया गया?
(A) 43वाँ (B) 44वाँ (C) 45वाँ (D) 46वाँ

15. संविधान के किस भाग एंव अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है?
(A) भाग-I अनुक्रमांक-3 (B) भाग-VII, अनुक्रमांक-239
(C) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336 (D) भाग-XX, अनुक्रमांक-368

16. किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा मिजोरम को राज्य का दर्जा प्रदान किया गया?
(A) 36वाँ (B) 53वाँ (C) 55वाँ (D) 57वाँ

17. भूतकालिक प्रभाव से लागू होने वाला अपनी तरह का पहला संविधान संशोधन अधिनियम कौन-सा है?
(A) 5वाँ (B) 8वाँ (C) 10वाँ (D) 13वाँ

18. भारतीय संविधान में संशोधन होता है?
(A) धारा 361 के अनुसार (B) धारा 368 के अनुसार (C) धारा 386 के अनुसार (D) धारा 390 के अनुसार

19. किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत भूतपूर्व देशी राजाओं के प्रिवीपर्स को समाप्त कर दिया गया?
(A) 23वाँ (B) 26वाँ (C) 27वाँ (D) 28वाँ

20. संविधान संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?
(A) लोकसभा (B) राज्यसभा (C) दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में (D) किसी भी सदन में

सही उत्तर–
1.(C), 2.(A), 3.(C), 4.(C), 5.(B), 6.(A), 7.(C), 8.(B), 9.(D), 10.(B),
11.(C), 12.(B), 13.(C), 14.(B), 15.(D), 16.(B), 17.(C), 18.(B), 19.(B), 20.(D)