Computer Memory
Bit: Bit का मतलब Binary Digit है। bit दो अंको यथा 0 व 1 का बना होता है। कंप्यूटर में डाटा का प्रवाह binary digits में ही होता है।
Nibble : 4 बिट का समूह Nibble कहलाता है।
Byte : 8 बिट का समूह Byte कहलाता है।
Memory Units
Bit कंप्यूटर Computer Memory की सबसे छोटी यूनिट है वही TeraByte को सबसे बड़ी यूनिट मन जाता है।
क्रम संख्या
Memory Unit
विवरण
1
Byte
1 Byte = 8 Bit
2
Kilobyte
1 Kilobyte (KB) = 1024 Bytes
3
Megabyte
1 Megabyte (MB) = 1024 KB
4
GigaByte
1 GigaByte (GB) = 1024 MB
5
TeraByte
1 TeraByte (TB)= 1024 GB
6
PetaByte
1 PetaByte (PB) = 1024 TB
Computer memory को मुख्यतया दो भागो में बांटा जा सकता है।
Primary Memory Secondary Memory
Primary MemoryPrimary Memory को Main Memory या Volatile Memory भी कहा जाता है। ये कंप्यूटर की tomporary memory होती है जिसमे data storage और instructions कंप्यूटर के पावर on रहने तक ही store रहते है। Primary Memory कंप्यूटर की internal memory होती है। Primary Memory ही कंप्यूटर को working space प्रदान करती है। उदहारण : RAM और ROM
RAM
RAM का पूरा नाम Random Access Memory है। यह Read और Write मेमोरी कहलाती है।
ROM
ROM का पूरा नाम Read Only Memory है।इसमें data storage और programmes permanantly स्टोर होते है। ROM पर manufactrers द्वारा store किये हुए कुछ standard processing programmes होते है। ROM केवल CPU द्वारा ही पढ़ी जा सकती है तथा इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। Basic input /outpt programmes ROM पर ही stored होते है ROM primary मेमोरी होते हुए भी Non-Volatile Memory है।
अन्य Primary Memories
Programmable Read Only Memory (PROM)Erasable Programmable Read Only MemoryCache Memory: इसको CPU मेमोरी भी कहा जाता है। यह एक प्रकार की RAM ही है परन्तु कंप्यूटर का microprocessor एक normal RAM से Cache Memory को तेजी से access करता है। Register 2. Secondary Memory
यह Non-Volatile Memory कहलाती क्युकि कंप्यूटर का पावर ऑफ करने के बाद भी stored रहती है।
यह external और permanent memory होती है।
उदहारण : floppy disks, magnetic tapes, magnetic disks जैसे कि Compact Disk (CD), Digital Versatile Disk (DVD), Blue ray disks, Hard Disk Drives, Flash drives (pen drive) आदि।
Floppy disks - ये आजकल चलन में नहीं है।
Compact Disk (CD)- सामान्यतया 700 MB की होती है। यह दो प्रकार की होती है - CD-R तथा CD-RW
Digital Versatile Disk (DVD) -सामान्यतया 4.7 GB की होती है परन्तु यह 4.7 GB से 17 GB तक की हो सकती है। यह भी दो प्रकार की होती है - DVD-R तथा DVD-RW
Blue ray disks- सामान्यतया 25 GB से 50 GB की होती है
Hard Disk Drives - data transfer rate सबसे अधिक होती है। यह 128 GB से कई TB तक की आती है।
Flash drives - सामान्यतया 2 GB से 16 GB की होती है।