loading...

[Computer] माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस।

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (अंग्रेज़ी: Microsoft Office) माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफ़िस स्वीट है| माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस का सभी कार्य किये जा सकते है। हम जानते है ऑफिस में कई काम होते है जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि। इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है।

इतिहास - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया [1]। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2016 इसका वर्तमान संस्करण है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्ट्वेयर निम्न प्रकार हैं -
माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड
माइक्रोसॉफ़्ट ऍक्सल
माइक्रोसॉफ़्ट पावरप्वाइण्ट
माइक्रोसॉफ़्ट एक्सेस
माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर
माइक्रोसॉफ़्ट लिंक
माइक्रोसॉफ़्ट वननोट
माइक्रोसॉफ़्ट आउटलुक
माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर
माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रो २०१३

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें