loading...

[Computer] ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

आपरेटिंग सिस्टम (Operating System) या प्रचालन तन्त्र साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकड़ों एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है। यह हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है और कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर घटक होता है।

आपरेटिंग सिस्टम की सहायता से ही कंप्यूटर में स्थापित प्रोग्राम चलते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का मेरुदंड होता है, जो इसके सॉफ्टवेयर व हार्डवेयर को नियंत्रण में रखता है। यह अनधिकृत व्यक्ति को कंप्यूटर के गलत प्रयोग करने से रोकता है।

आपरेटिंग सिस्टम अपने पास आने वाले कार्य के निवेदन को पूर्ण करना एवं इनकी वरीयता को भी ध्यान में रखता है। इसकी मदद से एक से ज्यादा सीपीयू में भी प्रोगाम चलाए जा सकते हैं। इसके अलावा संगणक संचिका को पुनः नाम देना, डायरेक्टरी की विषय सूची बदलना, डायरेक्टरी बदलना आदि कार्य भी प्रचालन तंत्र के द्वारा किए जाते है।

आपरेटिंग सिस्टम (Operating System) के प्रमुख उदहारण है: डॉस (DOS), यूनिक्स, विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम (2000, XP, Vista, Windows 8, Windows 10), लिनक्स एवं एंड्राइड एक प्रमुख प्रचालन तंत्र हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें