loading...

[Mobile] - मोबाइल से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

!!!...मोबाइल फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य....!!!!!

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ?
उत्तर. 1994

➨ सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी
कम्पनी कौन-सी है?
उत्तर. नोकिया

➨ ट्राई ( TRAI ) क्या है?
उत्तर. भारतीय दूरसंचारनियामक प्राधिकरण

➨ देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है?
उत्तर. खरगौन (मध्य प्रदेश )

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने
वाली पहली कम्पनी कौन सी है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की
बी.के.मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी

➨ देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करनेवाली
कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी?
उत्तर. ज्योति बसु (प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व
सुखराम (तत्कालीन संचार मंत्री) के बीच, 22
अगस्त, 1994

➨ मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है?
उत्तर. Global System for Mobile
Communication

➨ मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था
सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है?
उत्तर. Code Division Multiple Access

➨ भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3- जी क्या हैं?
उत्तर. Third Generation

➨ एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं?
उत्तर. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी

➨ सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं?
उत्तर. डॉ. मार्टिन कूपर (मोटोरोला के )

➨किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में
क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक
आसानी से पहुँचा?
उत्तर. रिलायंस

➨ मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं?
उत्तर. सेल या सेल्युलर फोन

➨ फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है?
उत्तर. ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल

➨ ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने
वाला पहला देश कौन-सा हैं?
उत्तर. फिनलैंड

MathTrick - वर्ग निकालने की शार्ट कट ट्रिक।

किसी संख्या का वर्ग निकालें कैलकुलेटर से भी तेज!!

यहां भाग-I में हम यह चर्चा करेंगे कि 2 या 3 अंक की उन संख्याओं का वर्ग कैसे निकाला जाए, जिनकी आखिरी संख्या 5 होती है।

ठीक है! देखा जाए यह कैसे होता है:

यहां हम 25, 35, 45, 75, 125, 375, 425 जैसी संख्याओं का वर्ग निकालना सीखेंगे। यानी 2 या 3 अंक की संख्याएं, जिसके ईकाई स्थान पर ‘5’ हो।

जहां तक गणना की बात होती है तो 5 इसमें बहुत ही दोस्ताना संख्या के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में हमारा पूरा ध्यान इसी 5 अंक पर रहेगा।

हम सब जानते हैं कि 5 का वर्ग 25 होता है। तो अब यह भी जान लीजिए कि जब भी कभी 2 या 3 अंकों की संख्या का वर्ग करेंगे, जिसके ईकाई स्थान पर 5 हो, तो उसके वर्ग के अंत में 25 ही आएगा। उदाहरण के लिए:-

हम देख सकते हैं कि इन संख्याओं के वर्ग के अंत में भी 25 ही आता है। इसलिए इतना तो तय हो गया कि आपके उत्तर के अंतिम दो अंक 25 ही होंगे।

अब एक उदाहरण लेते हैं:-

प्रश्न : 75 का वर्ग ज्ञात कीजिए?

हल: हम जानते हैं कि उत्तर के अंत में 5 का वर्ग “25” आएगा।

तो उत्तर के शेष अंक क्या होंगे?  

यह बहुत ही सरल है। आपको अपने प्रश्न के शेष बचे हुए अंक (5 को छोड़ने के अलावा) को लेना है (जो इस प्रश्न के लिए 7 है) और इसमें इसके अगले अंक (यानी 8) से गुणा करना है। यानी 7*8 = 56

तो इस तरह आपका उत्तर 5625 होगा।

अब इस ट्रिक को 3 अंको की संख्या पर सत्यापित करते हैं। मान लीजिए कि अब आपको 235 का वर्ग निकालना है।

हमें यह तो पता है ही कि इसके उत्तर के अंत में “25” आएगा।

अब फिर से प्रश्न के शेष बचे अंक (23) को उसकी अगली संख्या (24) से गुणा करेंगे। इस तरह हमें 552 प्राप्त होता है।

इसलिए उत्तर 55225 है।

नोट: इस ट्रिक को 4 अंकों की संख्या का वर्ग निकालने में भी उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन इसमें बहुत से चरण होते हैं। इसलिए इसे हम अन्य तरीके से करेंगे।

उम्मीद है, अब आप को अगली बार जब भी इस तरह की समस्या दिखेगी, उसको आप एक-दो सेकंड के भीतर सुलझा लेंगे।