loading...

भारतीय संविधान के प्रमुख संविधानिक अनुच्छेद

प्रमुख संवैधानिक अनुच्छेद
1. अनुच्छेद 1: ►यह घोषणा करता है कि भारत ‘राज्यों का संघ’ है ।
2. अनुच्छेद 3: ►संसद विधि द्वारा नए राज्य बना सकती
है तथा पहले मौजूद राज्यों के
क्षेत्रों , समीओं, नामों में परिवर्तन कर
सकती है ।
3. अनुच्छेद 5-11: ►नागरिकता का प्रवाधान
4. अनुच्छेद 12-35: ►मौलिक अधिकार का प्रावधान
5. अनुच्छेद 36-51: ►राज्य के नीति-निर्देशक तत्व
6. अनुच्छेद 51(क): ►मौलिक कर्तव्य
7. अनुच्छेद 52-73: ►भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति का
संगठन
और कार्यक्षेत्राधि कार
8. अनुच्छेद 74-75: ►मंत्रिपरिषद् की व्यवस्था और
उसके कर्तव्य
9. अनुच्छेद 79: ►संसद का गठन
10. अनुच्छेद 80: ►राज्यसभा का गठन
11. अनुच्छेद 81: ►लोकसभा का गठन
12. अनुच्छेद 123 : ►राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी
करने
का अधिकार
13. अनुच्छेद 124: ►सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना
14. अनुच्छेद 153-162: ►राज्यपाल की नियुक्ति तथा
अधिकार
15. अनुच्छेद 163-164: ►राज्य के मंत्रिपरिषद्
सहमुख्यमंत्री
16. अनुच्छेद 168-195: ►राज्य विधायिका
17. अनुच्छेद 216: ►उच्च न्यायालय का गठन
18. अनुच्छेद 239(क) : ►दिल्ली के संबंध में विशेष
उपबंध
19. अनुच्छेद 243: ►पंचायती राज, नगरपालिका का गठन
और इसके अन्य उपबंध
20. अनुच्छेद 248: ►अविशिष्ट विधी
संबंधी
शक्तियां
21. अनुच्छेद 266: ►भारत और राज्यों की संचित निधियां
22. अनुच्छेद 267: ►आकस्मिक निधियां
23. अनुच्छेद 280: ►वित्त आयोग का गठन
24. अनुच्छेद 281: ►वित्त आयोग के गठन की
सिफारिशें
25. अनुच्छेद 312: ►अखिल भारतीय सेवाएं
26. अनुच्छेद 315:► संघ एवं राज्य लोकसेवा आयोग का गठन
27. अनुच्छेद 320: ► संघ लोक सेवा आयोग के कार्य
28. अनुच्छेद 324: ►भारत का निर्वाचन आयोग
29. अनुच्छेद 330: ► लोकसभा में अनुसूचित जाति- जनजाति के लिए
आरक्षण
30. अनुच्छेद 331: ►लोकसभा में आंग्ल-भारतीय
समुदाय
का प्रतिनिधित्व
31. अनुच्छेद 343-351: ►संघ की भाषा, प्रादेशिक
भाषाएं, उच्चतम एवं उच्च न्यायालयों की भाषा के संबंध में

32. अनुच्छेद 352-360: ►आपातकालीन उपबंध
33. अनुच्छेद 368: ►संविधान में संशोधन करने की
संसद
की शक्ति और प्रकिया
34. अनुच्छेद 370: ►जम्मू-कश्मीर राज्य

भारत का महत्व्पूर्ण सामान्य ज्ञान सन् के क्रम में...


● दोस्तो 1843 में बम्बई से थाने के बीच रेल नेटवर्क
की योजना तत्कालीन बम्बई सरकार के
चीफ इंजीनियर जॉर्ज क्लार्क ने
बनायी थी।
मतलब भारत में रेल की शुरुआत अंग्रेजों ने
की है।
● 16 अप्रैल 1853 में पहली रेल बम्बई से थाने के
बीच चली, जिसमें 14 डिब्बे, और उन 14
डिब्बों में 400 सवारियां और तीन इंजनों – सिंध, सुल्तान
और साहिब ने 21 मील या 35 किमी के
सफर को 1 घंटे 15 मिनट में पूरा किया।
● और दोस्तो 15 अगस्त 1854 में पहली पैसेंजर ट्रेन
हावड़ा से हुगली के बीच चली
और ईस्ट इंडिया रेलवे आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया।
● भारत में रेलवे संग्रहालय नई दिल्ली और मैसूर में है
(वाराणसी और चेन्नई में प्रस्तावित )
● भारतीय रेलवे का आमदनी का सबसे बड़ा
जरिया "माल भाड़ा" है।
● भारतीय रेल की पहली
गाड़ी "ब्लेक ब्यूटी " नाम से लार्ड
डलहौजी के कार्यकाल में चली
थी
● मेघालय एक मात्र राज्य था, जहाँ रेलमार्ग नही था 30
nov 2014 से वहा भी रेल सुविधा आरम्भ
● सबसे पहले भारत में रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में
जारी किया गया।
● भारतीय रेलवे का सबसे ऊँचा रेलवे स्टेशन "सिमलिगुडा
"
है।
● भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950
में
हुआ था।
● भारतीय रेलवे में सबसे ज्यादा रेलवे सुरंग कालका -
शिमला
रेल खंड में है।
● पहली रेल दुर्घटना 25 जनवरी 1869
को
भोरघाट (पुणे -मुंबई मार्ग ) में हुई थी।
● भारत की सबसे तेज चलने वाली
रेलगाड़ी शताब्दी एक्सप्रेस सर्वप्रथम
10
जुलाई 1988 को नई दिल्ली और झाँसी के
बीच चली थी। जवाहर लाल
नेहरु के जन्म शताब्दी पर ये रेलगाड़ी
चलायी गयी थी।
● भारत में महिलाओ के लिए एकमात्र रेलगाड़ी मुंबई के
चर्चगेट से बोरीबली तक
चलती
है।
● देश का सबसे लम्बा रेलवे जोन उत्तर रेलवे जोन है।
● भारत में सबसे पहले मेट्रो रेल(भूमिगत ) कोलकता 24 अक्टूबर
1984 को चली थी।
● भारत के पहले रेलवे सुरंग का क्या नाम है- पारसिक सुरंग
● भारतीय रेलवे का विश्व में कौन सा स्थान है - दूसरा।
● भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है- पहला।
● भारत के पहले रेलवे पूल का क्या नाम है - डैपूरी
वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे रूट पर)
● भारत का सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन- श्री
वेंकटानरसिम्हाराजूवरियापेटा (तमिलनाडु)।
● भारत का सबसे कम अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन-आईबी
या IB (उड़ीसा)
● भारत में पहली इलेक्ट्रिक रेल कब
चली-
3 फरवरी 1925
● भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कहाँ
से
कहाँ तक चली- बॉम्बे वीटी से
कुर्ला
● भारत का सबसे लम्बा रेलवे पूल कौन सा है नेहरू सेतु (100,44
फीट) जो की सोन नदी पर बना
है।
● भारत का सबसे पुराना चालू इंजन कौन सा है - फेयरी
क्वीन।
● भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग कौन
सी है- कोंकण रेल लाइन पर कारबुडे सुरंग (6.5
किलोमीटर)
● भारत की सबसे लम्बी दूरी
तय करने वाली ट्रेन कौन सी है - विवेक
एक्सप्रेस गुवाहटी से कन्याकुमारी।
● सबसे कम दूरी तय करने वाली
शताब्दी एक्सप्रेस कौन सी है :- नई
दिल्ली - कालका शताब्दी एक्सप्रेस।
● पहली राजधानी एक्सप्रेस कब चलाई
गयी- 1969 नई दिल्ली से हावड़ा।
● पहली शताब्दी एक्सपेस कहाँ से कहाँ
तक चली - नई दिल्ली से
झांसी।
● शताब्दी ट्रेनों का सञ्चालन किस व्यक्ति के जन्म
शताब्दी के उपलक्ष्य में शुरू हुआ- पंडित जवाहर लाल
नेहरू।
● भारत में रेल चलने की सर्वप्रथम परिकल्पना कहाँ
की गयी थी- मद्रास (वर्तमान
चेन्नई )1832 में। पर चली बोम्बे से थाणे।
● सर्वप्रथम रेलवे बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था- जॉन
मथाई (1925) में।
● रेलवे दुर्घटना के कारण किस रेल मंत्री ने
इस्तीफा दिया था- लाल बहादुर शाश्त्री।
● सर्वाधिक बार रेलवे बजट प्रस्तुत किसने किया है- बाबू
जगजीवन राम।
● भारत में पहला कमप्युट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू
हुआ- नई दिल्ली।
● 1 जुलाई 1856 – दक्षिण भारत में मद्रास रेलवे
कंपनी
ने व्यसरापदी और वल्लाजः रोड (आर्कोट) के
बीच ट्रेन चलाई.
● 3 मार्च 1859 – उत्तर भारत में इलाहाबाद और कानपुर के
बीच रेल की शुरुआत.
● 1862 – तीसरे दर्जे के डिब्बों में 2-टियर बैठने
की व्यवस्था
● 1 अगस्त 1864 – कलकत्ता से चलकर दिल्ली
आयी पहली ट्रेन, इलाहाबाद में
स्टीमर पर लाद कर पार करायी गई गंगा।
● 1872 – प्रथम श्रेणी डिब्बों में एयर कूलर
की व्यवस्था
● 1874 – पहली बार चौथी
श्रेणी के डिब्बे, बैठने के लिए सीट
नहीं ।
● 1891 – प्रथम श्रेणी डिब्बों में शौचालयों
की व्यवस्था
● 1893 – पहला रेल कारखाना जमालपुर में
● 1899 – पहली रेल इंजन ‘लेडी
कर्जन’
अजमेर में बना |
● 1907 – निचली श्रेणी के डिब्बों में
शौचालयों की व्यवस्था
● 3 फरवरी 1925 में पहली इलेक्ट्रिक
या
विद्युत या बिजली ट्रेन, बम्बई
वीटी से कुर्ला तक चली।
● 1936 – एयर कंडीशनर डिब्बों की
व्यवस्था
● 26 जनवरी 1950 – चितरंजन लोको वर्क्स
(सीएलडब्ल्यू) की स्थापना,
पहली स्टीम इंजन ‘देशबंधु’
यहीं बनी.