loading...

[Computer] संक्षिप्त शब्दावली एवं पूरा नाम।

1) AAL => ATM Adaptation Layer
2) ADC => Analog-to-Digital Converter
3) ADSL => Asymmetric Digital Subscriber Line
4) AI => Artificial Intelligence
5) Ajax => Asynchronous JavaScript and XML
6) ALU => Arithmetic and Logical Unit
7) AM => Amplitude Modulation
8) AMD => Advanced Micro Devices
9) API => Application Programming Interface
10) ARIN => American Registry for Internet Numbers
11) ARP => Address Resolution Protocol
12) ARPANET => Advanced Research Projects Agency Network
13) ASCII => American Standard Code for Information Interchange
14) ATM => Asynchronous Transfer Mode
15) B2B => Business-to-Business
16) CD => Compact Disc
17) CDMA => Code Division Multiple Access
18) CD-ROM => CD Read-Only Memory
19) CERT => Computer Emergency Response Team
20) CMOS => Complementary Metal-Oxide Semiconductor
21) COBOL => Common Business-Oriented Language
22) COMPUTER-Common Operating Machine Particularly Used for Trade, Education, and Research
23) CORBA => Common Object Request Broker Architecture
24) CPU => Central Processing Unit
25) CRM => Customer Relationship Management
26) DAC => Digital-To-Analog Converter
27) DARPA => Defense Advanced Research Projects Agency
28) DBA => Database Administrator
29) DBMS => Database Management System
30) DHCP => Dynamic Host Configuration Protocol
31) DHTML => Dynamic Hypertext Markup Language
32) DMA => Direct Memory Access
33) DoS => Denial of Service
34) DOS => Disk Operating System
35) DSLAM => Digital Subscriber Line Access Multiplexer
36) DNS => Domain Name Server
37) DVD => Digital Video Disc
38) ECMA => European Computer Manufacturers Association
39) E-mail => Electronic mail
40) ERD => Entity-Relationship Diagram
41) ERP => Enterprise Resource Planning
42) FAT => File Allocation Table
43) FIFO => First In First Out
44) FTTH => Fiber To The Home
45) FTP => File Transfer Protocol
46) Gb => Gigabit
47) GB => Gigabyte
48) GUI => Graphical User Interface
49) HCI => Human Computer Interaction
50) HD => High Density
51) HDMI => High-Definition Multimedia Interface
52) HP => Hewlett-Packard
53) HSDPA => High-Speed Downlink Packet Access
54) HTC => High-Throughput Computing
55) HTML => Hypertext Markup Language
56) HTTP => Hypertext Transfer Protocol
57) IBM => International Business Machines
58) IC => Integrated Circuit
59) ICANN => Internet Corporation for Assigned Names and Numbers
60) ICMP => Internet Control Message Protocol
61) IE => Internet Explorer
62) IEEE => Institute of Electrical and Electronics Engineers
63) IETF => Internet Engineering Task Force
64) IMAP => Internet Message Access Protocol
65) I/O => Input/output
66) IP => Internet Protocol
67) IPsec => Internet Protocol security
68) IPTV => Internet Protocol Television
69) ISDN => Integrated Services Digital Network
70) ITU => International Telecommunication Union
71) J2SE => Java 2 Standard Edition
72) JDK => Java Development Kit
73) JEE => Java Enterprise Edition
74) JPEG => Joint Photographic Experts Group
75) JRE => Java Runtime Environment
76) JVM => Java Virtual Machine
77) LAN => Local Area Network
78) LED => Light-Emitting Diode
79) MAC => Media Access Control
80) MAN => Metropolitan Area Network
81) MDF => Main Distribution Frame
82) MIS => Management Information Systems
83) MIT => Massachusetts Institute of Technology
84) MMI => Man Machine Interface.
85) MPLS => Multiprotocol Label Switching
86) MS-DOS => Microsoft DOS (Disk Operating System)
87) MTA => Mail Transfer Agent
88) MSDN => Microsoft Developer Network
89) NIC => Network Interface Controller
90) NT => New Technology
91) NTFS => NT Filesystem
92) OOP => Object-Oriented Programming
93) OS => Operating System
94) OSI => Open Systems Interconnection
95) PAN => Personal Area Network
96) PC => Personal Computer
97) PDA => Personal Digital Assistant
98) PERL => Practical Extraction and Reporting Language
99) QoS => Quality of Service
100) RAID => Redundant Array of Independent Disks
101) RAM => Random Access Memory
102) RARP => Reverse Address Resolution Protocol
103) RDBMS => Relational Database Management System
104) RPC => Remote Procedure Call
105) RSS => Rich Site Summary
106) RTP => Real-time Transport Protocol
107) SDK => Software Development Kit
108) SIP => Session Initiation Protocol
109) SMS => Short Message Service
110) SMTP => Simple Mail Transfer Protocol
111) SNMP => Simple Network Management Protocol
112) SNTP => Simple Network Time Protocol
113) SQL => Structured Query Language
114) SSL => Secure Socket Layer
115) TCP/IP => Transmission Control Protocol/Internet Protocol
116) TI => Texas Instruments
117) tmp => temporary
118) TTL => Time To Live
119) UDP => User Datagram Protocol
120) UML => Unified Modeling Language
121) UPS => Uninterruptible Power Supply
122) URL => Uniform Resource Locator
123) USB => Universal Serial Bus
124) VB => Visual Basic
125) VM => Virtual Machine
126) VM => Virtual Memory
127) VLA => Virtual LAN
128) VOD => Video On Demand
129) VoIP => Voice over Internet Protocol
130) VPN => Virtual Private Network
131) VSAT => Very Small Aperture Terminal
132) W3C => World Wide Web Consortium
133) WAN => Wide Area Network
134) WAP => Wireless Access Point
135) WDM => Wavelength-Division Multiplexing
136) WiMAX => Worldwide Interoperability for Microwave Access
137) Wi-Fi => Wireless Fidelity
138) WLAN => Wireless Local Area Network
139) WWW => World Wide Web
140) XHTML => eXtensible Hypertext Markup Language
141) XML => eXtensible Markup Language
142) XSS => Cross-Site Scripting
143) Y2K => Year Two Thousand
144) ZOI => Zero One Infinity
145) ZPL => Z-level Programming Language.
-
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

[Computer] कंप्यूटर के विभिन्न सॉफ्टवेयर।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Software) - ‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं। किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है वह है ऑपरेटिंग सिस्टम. ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना आप कम्प्यूटर में काम नहीं कर सकते.

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System): ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवस्थित रूप से जमे हुए साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकडो एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है। आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है। आपरेटिंग सिस्टम समस्त हार्डवेयर के बीच सम्बंध स्थापित करता है।  यह कंप्यूटर के संसाधनों को बांटता एवं व्यवस्थित करता है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software): एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आपके रोज मर्रा की जरूरत को पूरा करते हैं। जैसे यदि आप यदि कुछ लिखना चाहें तो उसके लिये विंडोज में नोटपैड व वर्डपैड है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर चलने वाले वो सॉफ्टवेयर हैं जिनका कोई विशेष उपयोग होता हैं जैंसे: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - गणना एवं हिसाब के लिए, फोटोशॉप - फोटो एवं कैमरा के लिए, पावर पॉइंन्ट - प्रजेंटेशन बनाने के लिये।
ई-कॉमर्स वेबसाइट - अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि।
DOS, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, वर्ड और पावरपोइंट माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया हुआ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।

इंटरनेट ब्राउज़र- इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोज़िला फ़ायरफॉक्स, सफारी कुछ इंटरनेट ब्राउज़र के उदहारण है।
लिनक्स, फेडोरा, उबंटू, रेडहैट लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ प्रकार है जो नि: शुल्क उपलब्ध है।  माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 एक प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम है।
एंड्रॉयड 4, 5, लॉलीपॉप एवं मार्शमैलो कुछ  गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के उदहारण है।
McAfee, सिमेंटिक, नोर्टन कुछ एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के उदहारण है।
जीमेल, हॉटमेल, याहूमैल, कुछ प्रमुख ई-मेल सेवा प्रदाता है।
गूगल एवं बिंग प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन हैं।

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (MS Office)
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफ़िस स्वीट या सॉफ्टवेयर पैकेज है।  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस का सभी कार्य किये जा सकते है।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के द्वारा ऑफिस के कई अहम काम जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2016 इसका वर्तमान संस्करण है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word): माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित वर्ड प्रोसेसर है। इसका मुख्य कार्य दस्तावेज को संचालित करना है। यह एक वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज है, जिसकी सहायता से साधारण दैनिक पत्र व्यवहार से लेकर डेस्कटॉप पब्लिशिंग स्तर के कार्य सुविधापूर्वक किए जा सकते हैं। इसमें परम्परागत मेन्युओं के साथ ही टूल बार की सुविधा भी उपलब्ध है। जैसे- कॉपी करना, कट करना, जोडऩा, खोजना एवं बदलना, फॉन्ट, स्पेलिंग एंड ग्रामर की जॉच करना, बुलेट्स तथा नंबरिंग आदि।

माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (Microsoft Excel) : यह एक स्प्रेडशीट-अनुप्रयोग है जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है। यह अनुप्रयोग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। माईक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मुख्य विशेषताओं में इसकी गणना सुविधायें, रेखांकन उपकरण, पिवट तालिका और एक मैक्रो प्रोग्रामिंग भाषा वीबीए (VBA: विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन्स) शामिल हैं। 1993 में इसके संस्करण 5 के बाद से यह इन प्लेटफार्मों पर सबसे व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला उपलब्ध स्प्रेडशीट अनुप्रयोग है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक ऐसा अनुप्रयोग जिसमे गणितीय, सांख्यकी गणना के साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को व्यवस्थित किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (Microsoft Powerpoint) - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट में शामिल एक लोकप्रिय प्रेजेंण्टेशन सॉफ्टवेयर है। इसका प्रथम संस्करण 22 मई 1990 को आया। यह विंडोज एवं एप्पल के मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में मुख्या रूप से स्लाइड्स के माध्यम से बिषयवस्तु प्रदर्शित की जाती है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Acess) को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेस के नाम से भी जाना जाता है यह एक डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली है, जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है। यह अनुप्रयोग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। इसका उपयोग डेटाबेस बनाने, डेटाबेस को मैनेज करने, विश्लेषण करने एवं रिपोर्ट बनाने में किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)- माइक्रोसॉफ्ट ओर से पर्सनल इन्फौर्मेशन मैनेजर है, जो दोनों रूपों में उपलब्ध है, एक पृथक अनुप्रयोग के रूप में और साथ ही साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) सूट के रूप में उपलब्ध है, इसमें एक कैलेंडर, टास्क मैनेजर, कॉन्टैक्ट मैनेजर, नोट टेकिंग, एक पत्रिका और वेब ब्राउज़िंग शामिल है।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के अन्य भागों में माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर, माइक्रोसॉफ़्ट लिंक, माइक्रोसॉफ़्ट वननोट, माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर एवं माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रमुख हैं।
-
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

[Computer] कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर।

कम्प्यूटर हार्डवेयर कम्प्यूटर के  भौतिक तत्वों का संग्रह है जिसे हम छू सकते हैं।  कम्प्यूटर हार्डवेयर के उदहारण मॉनीटर, माउस , कीबोर्ड आदि हैं जो कंप्यूटर की शारीरिक भागों या घटकों को दर्शाता है एवं इन्हें छूकर देखा जा सकता है ।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU):   सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के सभी ऑपरेशनों का समन्वय एवँ संगठन करके सम्पूर्ण प्रणाली को नियंत्रित करती है। यह की-बोर्ड जैसे विभिन्न इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करती है और प्रिंटर जैसे विभिन्न पैरीफेरल उपकरणों के लिए आउटपुट का इंतजाम करती है। यह प्राइमरी स्टोरेज में स्टोर निर्देशों को लाने के लिए जिम्मेदार होती है, उनकी व्याख्या करती है और उन सभी हार्डवेयर यूनिटों को निर्देश जारी करती है जो उन निर्देशों पर कार्य करने के लिए उत्तरदायी होते हैं।

इनपुट उपकरण (Input device): इस उपकरण का उपयोग मनुष्य से मशीन के बीच सँचार के लिए किया जाता है। जिस डाटा की कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग की जानी है उसे इसी उपकरण के द्वारा डाला जाता है, उदाहरणस्वरूप की-बोर्ड, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मार्क रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर।
आउटपुट उपकरण (Output Device): इस उपकरण का प्रयोग मशीन से मनुष्य के बीच संचार के लिए किया जाता है। प्रोसेस्ड परिणामों को इन उपकरणों के द्वारा कम्प्यूटर प्रणाली से निकाला जाता है, उदाहरणस्वरूप, वीडियो डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर्स, प्लॉटर्स इत्यादि।

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU): यह उपकरण कम्प्यूटर की सभी गणितीय और तार्किक ऑपरेशनों को करने के लिए जिम्मेवार होता है। गणितीय ऑपरेशनों का प्रयोग सँख्याओं की तुलना और 'लेस दैन' ( Less Than), 'इक्वल टू' (Equal to) और 'ग्रेटर देन' (Greater than) इत्यादि निरूपित करने में किया जाता है। ए एल यू टेक्स्ट व सँख्याओं दोनों को ही सँभाल सकता है। कभी-कभी कम्प्यूटर में गणितीय को- प्रोसेसर लगा होता है जो कि दूसरा माइक्रोप्रोसेसर होता है जो गणितीय कार्य के लिए ही    होता है। को-प्रोसेसर का मुख्य लाभ गणना की बढ़ी हुई गति होती है।

कीबोर्ड (Keyboard)- टाइप राइटर की तरह बटन दबाकर शब्द और करेक्टर लिखने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र है। अंग्रेजी भाषा के सबसे सामान्य कुंजी लेआउट है QWERTY लेआउट है।
माउस (Mouse)- एक संकेतक यंत्र जो इसके सहयोगी धरातल के सदर्श दो परिमाप वाली गतियों की पहचान करती है। इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइन्ट करने के लिए किया जाता है।

मदरबोर्ड (Motherboard) - यह फ्रेम कंप्यूटर का वह भाग है, जिसके जरिए अन्य सभी घटक आपस में जुड़े होते हैं।

कम्प्यूटर पंखा (Computer fan) - कम्प्यूटर का तापमान कम करने में प्रयुक्त होता है और एक पंखा सदैव सीपीयू से जुड़ा होता है कम्प्यूटर आवरण में आमतौर पर कई पंखे होते हैं जो निरंतर वायुप्रवाह बनाए रखते हैं। किसी कम्प्यूटर को ठंडा करने के लिए तरल शीतलन इस्तेमाल किया जा सकता है।

विद्युत आपूर्ति (Power Supply) - विद्युत आपूर्ति हेतु डेस्कटॉप कंप्यूटर में SMPS एवं लैपटॉप में चार्ज करने वाली विद्युत आपूर्ति उपयोग में ली जाती है जो कमप्यूटर के विभिन्न भागों के लिए बिजली प्रदान करता है।

इमेज स्कैनर (Image scanner)- छवि, प्रिंट किए हुए लेख, हस्तलेख अथवा किसी वस्तु को विश्लेषित कर इनपुट प्रदान करने वाला एक यंत्र।

जॉयस्टिक (Joystick)- नियंत्रण करने वाला एक सामान्य यंत्र जिसमें हाथ में पकड़ी जाने वाली एक छड़ी होती है जो इसके एक किनारे पर दो या तीन परिमाप वाले कोणों की पहचान करने के लिए धुरी का कार्य करती है।
हार्ड डिस्क (Hard disk) - हार्ड डिस्क पर लम्बी अवधी के लिए अधिक डाटा भंडारण किया जाता है । आजकल आसानी से 1 TB तक पोर्टेबल हार्ड डिस्क, मात्र 3000 रुपये में मिल जाती है ।

यूएसबी फ्लेश ड्राईव (USB flash drive)- यह एक फ्लेश मेमोरी डाटा भंडारण का यंत् है जो यूएसबी अंतर-फलक के साथ लगा रहता है देखने में छोटा, हल्का, हटाने योग्य और पुन: लिखने योग्य होता है।

आंतरिक बसें (Internal Buses) - विभिन्न आंतरिक घटकों के कनेक्शन के लिए आंतरिक बसें उपयोग में आती है ।

मॉडेम (Modem) - मॉडेम (MOulator+DEModulator) वह उपकरण है जो टेलीफ़ोन लाइन के सिग्नल को कंप्यूटर के अनुरूप बदलता है एवं ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के लिए उपयोगी हैं।

नेटवर्क कार्ड (Network card) -  डीएसएल / केबल इंटरनेट और / या अन्य कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

वेबकैम (Webcam)- यह जो विज़ुअल इनपुट प्रदान करने के लिए अल्प ध्वनि वाला वीडियो कैमरा होता है। इस इनपुट को आसानी से इंटरनेट पर हस्तांतरित किया जा सकता है।