loading...

[Computer] कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयर।

कम्प्यूटर हार्डवेयर कम्प्यूटर के  भौतिक तत्वों का संग्रह है जिसे हम छू सकते हैं।  कम्प्यूटर हार्डवेयर के उदहारण मॉनीटर, माउस , कीबोर्ड आदि हैं जो कंप्यूटर की शारीरिक भागों या घटकों को दर्शाता है एवं इन्हें छूकर देखा जा सकता है ।

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU):   सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कम्प्यूटर के सभी ऑपरेशनों का समन्वय एवँ संगठन करके सम्पूर्ण प्रणाली को नियंत्रित करती है। यह की-बोर्ड जैसे विभिन्न इनपुट उपकरणों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करती है और प्रिंटर जैसे विभिन्न पैरीफेरल उपकरणों के लिए आउटपुट का इंतजाम करती है। यह प्राइमरी स्टोरेज में स्टोर निर्देशों को लाने के लिए जिम्मेदार होती है, उनकी व्याख्या करती है और उन सभी हार्डवेयर यूनिटों को निर्देश जारी करती है जो उन निर्देशों पर कार्य करने के लिए उत्तरदायी होते हैं।

इनपुट उपकरण (Input device): इस उपकरण का उपयोग मनुष्य से मशीन के बीच सँचार के लिए किया जाता है। जिस डाटा की कम्प्यूटर में प्रोसेसिंग की जानी है उसे इसी उपकरण के द्वारा डाला जाता है, उदाहरणस्वरूप की-बोर्ड, ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर, मार्क रीडर, मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर।
आउटपुट उपकरण (Output Device): इस उपकरण का प्रयोग मशीन से मनुष्य के बीच संचार के लिए किया जाता है। प्रोसेस्ड परिणामों को इन उपकरणों के द्वारा कम्प्यूटर प्रणाली से निकाला जाता है, उदाहरणस्वरूप, वीडियो डिस्प्ले यूनिट, प्रिंटर्स, प्लॉटर्स इत्यादि।

अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट (ALU): यह उपकरण कम्प्यूटर की सभी गणितीय और तार्किक ऑपरेशनों को करने के लिए जिम्मेवार होता है। गणितीय ऑपरेशनों का प्रयोग सँख्याओं की तुलना और 'लेस दैन' ( Less Than), 'इक्वल टू' (Equal to) और 'ग्रेटर देन' (Greater than) इत्यादि निरूपित करने में किया जाता है। ए एल यू टेक्स्ट व सँख्याओं दोनों को ही सँभाल सकता है। कभी-कभी कम्प्यूटर में गणितीय को- प्रोसेसर लगा होता है जो कि दूसरा माइक्रोप्रोसेसर होता है जो गणितीय कार्य के लिए ही    होता है। को-प्रोसेसर का मुख्य लाभ गणना की बढ़ी हुई गति होती है।

कीबोर्ड (Keyboard)- टाइप राइटर की तरह बटन दबाकर शब्द और करेक्टर लिखने के लिए उपयोग किया जाने वाला यंत्र है। अंग्रेजी भाषा के सबसे सामान्य कुंजी लेआउट है QWERTY लेआउट है।
माउस (Mouse)- एक संकेतक यंत्र जो इसके सहयोगी धरातल के सदर्श दो परिमाप वाली गतियों की पहचान करती है। इसका उपयोग कंप्यूटर स्क्रीन पर पॉइन्ट करने के लिए किया जाता है।

मदरबोर्ड (Motherboard) - यह फ्रेम कंप्यूटर का वह भाग है, जिसके जरिए अन्य सभी घटक आपस में जुड़े होते हैं।

कम्प्यूटर पंखा (Computer fan) - कम्प्यूटर का तापमान कम करने में प्रयुक्त होता है और एक पंखा सदैव सीपीयू से जुड़ा होता है कम्प्यूटर आवरण में आमतौर पर कई पंखे होते हैं जो निरंतर वायुप्रवाह बनाए रखते हैं। किसी कम्प्यूटर को ठंडा करने के लिए तरल शीतलन इस्तेमाल किया जा सकता है।

विद्युत आपूर्ति (Power Supply) - विद्युत आपूर्ति हेतु डेस्कटॉप कंप्यूटर में SMPS एवं लैपटॉप में चार्ज करने वाली विद्युत आपूर्ति उपयोग में ली जाती है जो कमप्यूटर के विभिन्न भागों के लिए बिजली प्रदान करता है।

इमेज स्कैनर (Image scanner)- छवि, प्रिंट किए हुए लेख, हस्तलेख अथवा किसी वस्तु को विश्लेषित कर इनपुट प्रदान करने वाला एक यंत्र।

जॉयस्टिक (Joystick)- नियंत्रण करने वाला एक सामान्य यंत्र जिसमें हाथ में पकड़ी जाने वाली एक छड़ी होती है जो इसके एक किनारे पर दो या तीन परिमाप वाले कोणों की पहचान करने के लिए धुरी का कार्य करती है।
हार्ड डिस्क (Hard disk) - हार्ड डिस्क पर लम्बी अवधी के लिए अधिक डाटा भंडारण किया जाता है । आजकल आसानी से 1 TB तक पोर्टेबल हार्ड डिस्क, मात्र 3000 रुपये में मिल जाती है ।

यूएसबी फ्लेश ड्राईव (USB flash drive)- यह एक फ्लेश मेमोरी डाटा भंडारण का यंत् है जो यूएसबी अंतर-फलक के साथ लगा रहता है देखने में छोटा, हल्का, हटाने योग्य और पुन: लिखने योग्य होता है।

आंतरिक बसें (Internal Buses) - विभिन्न आंतरिक घटकों के कनेक्शन के लिए आंतरिक बसें उपयोग में आती है ।

मॉडेम (Modem) - मॉडेम (MOulator+DEModulator) वह उपकरण है जो टेलीफ़ोन लाइन के सिग्नल को कंप्यूटर के अनुरूप बदलता है एवं ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के लिए उपयोगी हैं।

नेटवर्क कार्ड (Network card) -  डीएसएल / केबल इंटरनेट और / या अन्य कंप्यूटरों को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।

वेबकैम (Webcam)- यह जो विज़ुअल इनपुट प्रदान करने के लिए अल्प ध्वनि वाला वीडियो कैमरा होता है। इस इनपुट को आसानी से इंटरनेट पर हस्तांतरित किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें