loading...

[Computer] कंप्यूटर के विभिन्न सॉफ्टवेयर।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Software) - ‘सॉफ्टवेयर’ उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं। किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है वह है ऑपरेटिंग सिस्टम. ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना आप कम्प्यूटर में काम नहीं कर सकते.

ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System): ऑपरेटिंग सिस्टम व्यवस्थित रूप से जमे हुए साफ्टवेयर का समूह है जो कि आंकडो एवं निर्देश के संचरण को नियंत्रित करता है। आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बीच सेतु का कार्य करता है। आपरेटिंग सिस्टम समस्त हार्डवेयर के बीच सम्बंध स्थापित करता है।  यह कंप्यूटर के संसाधनों को बांटता एवं व्यवस्थित करता है।

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software): एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आपके रोज मर्रा की जरूरत को पूरा करते हैं। जैसे यदि आप यदि कुछ लिखना चाहें तो उसके लिये विंडोज में नोटपैड व वर्डपैड है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के ऊपर चलने वाले वो सॉफ्टवेयर हैं जिनका कोई विशेष उपयोग होता हैं जैंसे: माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल - गणना एवं हिसाब के लिए, फोटोशॉप - फोटो एवं कैमरा के लिए, पावर पॉइंन्ट - प्रजेंटेशन बनाने के लिये।
ई-कॉमर्स वेबसाइट - अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि।
DOS, माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम है।
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल, वर्ड और पावरपोइंट माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया हुआ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर हैं।

इंटरनेट ब्राउज़र- इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम, मोज़िला फ़ायरफॉक्स, सफारी कुछ इंटरनेट ब्राउज़र के उदहारण है।
लिनक्स, फेडोरा, उबंटू, रेडहैट लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ प्रकार है जो नि: शुल्क उपलब्ध है।  माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 एक प्रमुख ऑपरेटिंग सिस्टम है।
एंड्रॉयड 4, 5, लॉलीपॉप एवं मार्शमैलो कुछ  गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के उदहारण है।
McAfee, सिमेंटिक, नोर्टन कुछ एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के उदहारण है।
जीमेल, हॉटमेल, याहूमैल, कुछ प्रमुख ई-मेल सेवा प्रदाता है।
गूगल एवं बिंग प्रमुख इंटरनेट सर्च इंजन हैं।

माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (MS Office)
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस (Microsoft Office) माइक्रोसॉफ़्ट का एक लोकप्रिय ऑफ़िस स्वीट या सॉफ्टवेयर पैकेज है।  माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस का सभी कार्य किये जा सकते है।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के द्वारा ऑफिस के कई अहम काम जैसे पत्र का प्रारूप तैयार करना, गणना, सुचित्रित कार्य, प्रस्तुतीकरण, डाटाबेस प्रबंधन एवं ई-मेल आदि कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन् 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक-ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया। विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण लाया गया। माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस-2016 इसका वर्तमान संस्करण है।

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word): माइक्रोसॉफ्ट वर्ड माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा विकसित वर्ड प्रोसेसर है। इसका मुख्य कार्य दस्तावेज को संचालित करना है। यह एक वर्ड प्रोसेसिंग पैकेज है, जिसकी सहायता से साधारण दैनिक पत्र व्यवहार से लेकर डेस्कटॉप पब्लिशिंग स्तर के कार्य सुविधापूर्वक किए जा सकते हैं। इसमें परम्परागत मेन्युओं के साथ ही टूल बार की सुविधा भी उपलब्ध है। जैसे- कॉपी करना, कट करना, जोडऩा, खोजना एवं बदलना, फॉन्ट, स्पेलिंग एंड ग्रामर की जॉच करना, बुलेट्स तथा नंबरिंग आदि।

माइक्रोसॉफ्ट ऍक्सेल (Microsoft Excel) : यह एक स्प्रेडशीट-अनुप्रयोग है जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है। यह अनुप्रयोग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। माईक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मुख्य विशेषताओं में इसकी गणना सुविधायें, रेखांकन उपकरण, पिवट तालिका और एक मैक्रो प्रोग्रामिंग भाषा वीबीए (VBA: विजुअल बेसिक फॉर एप्लीकेशन्स) शामिल हैं। 1993 में इसके संस्करण 5 के बाद से यह इन प्लेटफार्मों पर सबसे व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला उपलब्ध स्प्रेडशीट अनुप्रयोग है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक ऐसा अनुप्रयोग जिसमे गणितीय, सांख्यकी गणना के साथ ही बहुत बड़ी मात्रा में डाटा को व्यवस्थित किया जा सकता है।

माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइण्ट (Microsoft Powerpoint) - माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस स्वीट में शामिल एक लोकप्रिय प्रेजेंण्टेशन सॉफ्टवेयर है। इसका प्रथम संस्करण 22 मई 1990 को आया। यह विंडोज एवं एप्पल के मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन में मुख्या रूप से स्लाइड्स के माध्यम से बिषयवस्तु प्रदर्शित की जाती है।

माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Acess) को माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक्सेस के नाम से भी जाना जाता है यह एक डेटाबेस प्रबन्धन प्रणाली है, जिसकी रचना और वितरण माईक्रोसॉफ्ट ने अपनी माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ और मैक ओएस एक्स के लिए किया है। यह अनुप्रयोग माईक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एक भाग है। इसका उपयोग डेटाबेस बनाने, डेटाबेस को मैनेज करने, विश्लेषण करने एवं रिपोर्ट बनाने में किया जाता है।

माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)- माइक्रोसॉफ्ट ओर से पर्सनल इन्फौर्मेशन मैनेजर है, जो दोनों रूपों में उपलब्ध है, एक पृथक अनुप्रयोग के रूप में और साथ ही साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) सूट के रूप में उपलब्ध है, इसमें एक कैलेंडर, टास्क मैनेजर, कॉन्टैक्ट मैनेजर, नोट टेकिंग, एक पत्रिका और वेब ब्राउज़िंग शामिल है।
माइक्रोसॉफ़्ट ऑफ़िस के अन्य भागों में माइक्रोसॉफ़्ट पब्लिशर, माइक्रोसॉफ़्ट लिंक, माइक्रोसॉफ़्ट वननोट, माइक्रोसॉफ़्ट इंफ़ोपाथ डिज़ानर एवं माइक्रोसॉफ़्ट स्काइड्राइव प्रमुख हैं।
-
अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें