loading...

[Computer] इंटरनेट से सम्बंधित जानकारी।

अंतरजाल (Internet), एक दूसरे से जुड़े संगणकों का एक विशाल विश्व-व्यापी नेटवर्क या जाल है। इसमे कई संगठनो, विश्वविद्यालयो, आदि के सरकारी और निजी संगणक जुडे हुए है।

इंटरनेट से जुडे हुए संगणक आपस मे अंतरजाल नियमावली (Internet Protocol) के जरिए सूचना का आदान-प्रदान करते है। अंतरजाल के जरिए मिलने वाली सूचना और सेवाओ मे अंतरजाल पृष्ठ, ईमेल और बातचीत सेवा प्रमुख है। इनके साथ-साथ चलचित्र, संगीत, विडियो के इलेक्ट्रनिक स्वरुप का आदान-प्रदान भी अंतरजाल के जरिए होता है।
इंटरनेट की शुरआत 1969 में अमेरिका में माना जाता है, जिसे उनके रक्षा विभाग ने विभिन्न विभागों को जोड़ने के लिए  प्रोजेक्ट Advanced Research Project Agency (ARPA) के रूप में शुरू किया था ।
भारत में इंटरनेट सामान्य उपयोग के लिये 15 अगस्त 1995 से उपलब्ध हुआ, जब विदेश सचांर निगम सीमित (VSNL) ने गेटवे सर्विस शुरू की।
इंटरनेट के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि इसका वास्तव में कोई मालिक नहीं है। यह अनैक छोटे और बड़े नेटवर्कों का एक वैश्विक संग्रह है, यहाँ कई इकाइयाँ आपस में जुड़कर एक बड़ी यूनिट बनती है जिसे हम, इंटरनेट कहते हैं ।
इंटरनेट सोसाइटी, 1992 में एक गैर लाभ समूह के रूप में स्थापित किया गया है ,जो इंटरनेट की नीतियों और प्रोटोकॉल के उपयोग एवं कार्यान्वयन को देखता है।
Internet Service Provider (ISP): इंटरनेट सेवा प्रदाता (ISP) जैसे BSNL, एयरटेल अपने सर्वर के माध्यम से उपभोक्ताओं को इंटरनेट सर्वेर से कनेक्टिविटी प्रदान करता है। 
वेब ब्राउज़र (Web browser) एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम है जिसका उपयोग अपने कंप्यूटर एवं मोबाइल पर वेब पृष्ठों को देखने के लिए किया जाता है
वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) आपस में परस्पर जुड़े हाइपरटेक्स्ट दस्तावेजों को इन्टरनेट द्वारा प्राप्त करने की प्रणाली है। एक वेब ब्राउजर की सहायता से हम उन वेब पन्नों को देख सकते हैं जिनमें टेक्स्ट, छवि (image), वीडियो, एंवं अन्य मल्टीमीडिया होते हैं तथा हाइपरलिंक की सहायता से उन पन्नों के बीच में आवागमन कर सकते है।
वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)  की खोज "टिम बर्नर्स ली" द्वारा 1989 में यूरोपीय नाभिकीय अनुसंधान संगठन जो की जेनेवा, स्वीट्ज़रलैंड में है, में काम करते वक्त की गयी एवं 1992 में जारी किया गया था।
Domain name system (DNS) कंप्यूटर, सेवाओं, या किसी इंटरनेट या एक निजी नेटवर्क से जुड़े संसाधन के लिए एक क्रमिक नामकरण प्रणाली है। यह प्रतिभागी को दिए गये डोमेन नाम के साथ विभिन्न जानकारी एकत्रित करती है। डोमेन नाम प्रणाली के बारे में अक्सर प्रयुक्त होने वाली कहावत यह है कि यह इंटरनेट के लिए "फ़ोन बुक" के रूप में मनुष्यों के अनुकूल कंप्यूटर होस्टनाम का आईपी एड्रेस के रूप में अनुवाद करती है। उदाहरण के लिए, www.pawance.blogspot.in अनुवाद के बाद 208.77.188.166 हो जाता है।
Hypertext Markup Language (HTML) एक प्रमुख प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग वेबसाइट के पेज बनाने के लिए किया जाता है।
Uniform Resource Locator (URL) से ये ज्ञात होता है, कि एक आइडेन्टिफाइड रिसोर्स एवं उसे पुनर्प्राप्त करने का तरीका कहां उपलब्ध है। उदहारण के तौर पर http://pawance.blogspot.com/2016/03/computer_36.html एक URL है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें