=>"प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना "
-०-० गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त
रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत
०-० इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले 5 करोड़ परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन देने में 1,600 रुपये प्रति एलपीजी कनेक्शन की वित्तीय मदद दी जाएगी।
=>योजना का लक्ष्य:-
०-० इस योजना का लक्ष्य है गरीबी रेखा से नीचे केपरिवारों को युद्ध-स्तर पर एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराना।
उद्देश्य:-
१. गरीबों को मुफ्त में रसोई गैस का कनेक्शन देना..
२. खाना पकाने के परम्परागत चूल्हों की जगह धुंए रहित रसोई गैस के कनेक्शन देना.
३. ग्रामीण क्षेत्रों तक कनेक्शन उपलब्ध कराना.
०-० भारत की महिलाओं को खाना बनाते समय धुएं से जूझना पड़ता है। विशेषज्ञों के मुताबिक रसोई में खुली आग के धुएं में एक घंटे बैठने का मतलब है 400 सिगरेट का धुआं सूंघना। इस समस्या का समाधान प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें