loading...

[Mobile] - मोबाइल से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य

!!!...मोबाइल फ़ोन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य....!!!!!

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा का शुभारम्भ कब हुआ?
उत्तर. 1994

➨ सेल फोन बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी
कम्पनी कौन-सी है?
उत्तर. नोकिया

➨ ट्राई ( TRAI ) क्या है?
उत्तर. भारतीय दूरसंचारनियामक प्राधिकरण

➨ देश का पहला मोबाइल बैंक कहाँ कार्यरत है?
उत्तर. खरगौन (मध्य प्रदेश )

➨ भारत में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करने
वाली पहली कम्पनी कौन सी है?
उत्तर. ऑस्ट्रेलिया की टेल्स्ट्रा व भारत की
बी.के.मोदी ग्रुप की संयुक्त उपक्रम कम्पनी

➨ देश में मोबाइल फोन सेवा प्रारम्भ करनेवाली
कम्पनी की मोबाइल सेवा के तहत मोबाइल फोन पर पहली बात कब और किनके बीच हुई थी?
उत्तर. ज्योति बसु (प. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री) व
सुखराम (तत्कालीन संचार मंत्री) के बीच, 22
अगस्त, 1994

➨ मोबाइल फोन के लिए प्रयुक्त मानक जीएसएम (GSM) का पूरा रूप क्या है?
उत्तर. Global System for Mobile
Communication

➨ मोबाइल नेटवर्क स्थापित करने की व्यवस्था
सीडीएमए (CDMA) का पूर्णरूप क्या है?
उत्तर. Code Division Multiple Access

➨ भारत में तीसरी पीढ़ी की मोबाइल सेवा में 3- जी क्या हैं?
उत्तर. Third Generation

➨ एमएनपी ( MNP ) का फूलफॉर्म बताएं?
उत्तर. मोबाइल नम्बर पोर्टेबिलिटी

➨ सेल्यूलर फोन के पिता कौन हैं?
उत्तर. डॉ. मार्टिन कूपर (मोटोरोला के )

➨किस कम्पनी ने भारत में मोबाइल के क्षेत्र में
क्रांति ला दी, जिसके कारण यह गांवों तक
आसानी से पहुँचा?
उत्तर. रिलायंस

➨ मोबाइल फोन को किस-किस नाम से जानते हैं?
उत्तर. सेल या सेल्युलर फोन

➨ फोन पर हिन्दी साइटों को देखने हेतु मुफ्त एवं बेहतरीन ब्राउजर कौन-सी है?
उत्तर. ऑपेरा मिनी तथा ऑपेरा मोबाइल

➨ ब्रॉडबैंड सेवा को मूल अधिकार घोषित करने
वाला पहला देश कौन-सा हैं?
उत्तर. फिनलैंड

MathTrick - वर्ग निकालने की शार्ट कट ट्रिक।

किसी संख्या का वर्ग निकालें कैलकुलेटर से भी तेज!!

यहां भाग-I में हम यह चर्चा करेंगे कि 2 या 3 अंक की उन संख्याओं का वर्ग कैसे निकाला जाए, जिनकी आखिरी संख्या 5 होती है।

ठीक है! देखा जाए यह कैसे होता है:

यहां हम 25, 35, 45, 75, 125, 375, 425 जैसी संख्याओं का वर्ग निकालना सीखेंगे। यानी 2 या 3 अंक की संख्याएं, जिसके ईकाई स्थान पर ‘5’ हो।

जहां तक गणना की बात होती है तो 5 इसमें बहुत ही दोस्ताना संख्या के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में हमारा पूरा ध्यान इसी 5 अंक पर रहेगा।

हम सब जानते हैं कि 5 का वर्ग 25 होता है। तो अब यह भी जान लीजिए कि जब भी कभी 2 या 3 अंकों की संख्या का वर्ग करेंगे, जिसके ईकाई स्थान पर 5 हो, तो उसके वर्ग के अंत में 25 ही आएगा। उदाहरण के लिए:-

हम देख सकते हैं कि इन संख्याओं के वर्ग के अंत में भी 25 ही आता है। इसलिए इतना तो तय हो गया कि आपके उत्तर के अंतिम दो अंक 25 ही होंगे।

अब एक उदाहरण लेते हैं:-

प्रश्न : 75 का वर्ग ज्ञात कीजिए?

हल: हम जानते हैं कि उत्तर के अंत में 5 का वर्ग “25” आएगा।

तो उत्तर के शेष अंक क्या होंगे?  

यह बहुत ही सरल है। आपको अपने प्रश्न के शेष बचे हुए अंक (5 को छोड़ने के अलावा) को लेना है (जो इस प्रश्न के लिए 7 है) और इसमें इसके अगले अंक (यानी 8) से गुणा करना है। यानी 7*8 = 56

तो इस तरह आपका उत्तर 5625 होगा।

अब इस ट्रिक को 3 अंको की संख्या पर सत्यापित करते हैं। मान लीजिए कि अब आपको 235 का वर्ग निकालना है।

हमें यह तो पता है ही कि इसके उत्तर के अंत में “25” आएगा।

अब फिर से प्रश्न के शेष बचे अंक (23) को उसकी अगली संख्या (24) से गुणा करेंगे। इस तरह हमें 552 प्राप्त होता है।

इसलिए उत्तर 55225 है।

नोट: इस ट्रिक को 4 अंकों की संख्या का वर्ग निकालने में भी उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन इसमें बहुत से चरण होते हैं। इसलिए इसे हम अन्य तरीके से करेंगे।

उम्मीद है, अब आप को अगली बार जब भी इस तरह की समस्या दिखेगी, उसको आप एक-दो सेकंड के भीतर सुलझा लेंगे।

GK TRICK - उत्पादन में प्रमुख देश - कोयला अभ्रक टिन ताम्बा लोहा सोना चाँदी कपास गन्ना कहवा चावल

©©कोयला उत्पादक प्रमुख देश.©©
Trick:-- “ C.U.B.”
C— चीन
U— USA
B— भारत
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©अभ्रक उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ B.B.C.”
B— भारत
B— ब्राजील
C— चीन
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©टीन उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चीनी.I.P.”
चीनी-- चीन
I— इंडोनेशिया
P— पेरु
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©ताँबा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ चिली.U.R.”
चिली--चिली
U—USA
R--रुस
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©लोहा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.A.”
C--चीन
B--ब्राजील
A--आस्ट्रेलिया
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©चाँदी उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ मैप चीन का ”
मै--मैक्सिको
प--पेरु
चीन--चीन
का--Silent
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©सोना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “दस आस्ट्रेलिया”
द--दक्षिणी अफ्रीका
स--संयुक्त राज्य अमेरिका
आस्ट्रेलिया--आस्ट्रेलिया
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©कपास उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “C.U.I.P.S.”
C--CHINA
U--USA
I--INDIA
P--PAKISTAN
S--SUDAN
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©गन्ना उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.B.C.”
B--भारत
B--ब्राजील
C--क्यूबा
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©कहवा उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “B.C.I.”
B--ब्राजील
C--कोलम्बिया
I--आइवरी कोस्ट
🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅🔅
©©चावल उत्पादक प्रमुख देश©©
Trick:-- “ C.B.I ”
C--चीन
B--भारत
I--इंडोनेशिया

GK TRICK - जनसँख्या की दृष्टी से भारत के राज्य घटते क्रम में

TRICK-
UP ने मारा बिहारी के गाल पर तब निकला ...

1. उत्तर प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. बिहार
4. बंगाल
5. आंध्र प्रदेश

Online Bookmarks Ke liye Click Karen.....

[Computer] कंप्यूटर बेसिक फंडामेंटल्स।

●एक पीसी में विभिन्न कार्ड को कार्य करने के लिए…....वोल्टेज की आवश्यकता होती है–DC

●हार्ड डिस्क स्वरूपण किस प्रकार की फ़ाइल आवंटन तालिका बनाता है–उच्च स्तर

●मुद्रित सर्किट बोर्ड का नाम क्या होता है–मदर बोर्ड

●कंप्यूटर का कौनसा घटक उसके समय और डेटा को नियमित बनाए रखता है–CMOS RAM

●आईआरक्यू 1 आमतौर पर किसके लिए असाइन किया गया—कीबोर्ड

●एलसीडी मॉनिटर को ………… रूप में जाना जाता है .TFT

●एक रोम में संग्रहित डाटा एक कंप्यूटर के उपयोगकर्ता द्वारा बदला नहीं जा सकता है–यह सच है

●विनचेस्टर ड्राइव को …………… भी कहा जाता है–हार्ड डिस्क ड्राइव

●सीडी रॉम मे एक डेटा को लिखने, मिटाने, और फिर से लिखने के लिए आपको किस प्रकार के सीडी रॉम का उपयोग करना चाहिए–CD-RW

●एक बाइट किसके बराबर होता है ……. 8 बिट

●SMPS का पूर्ण रूप क्या होता है-Switch Mode Power Supply

●कौनसा स्लॉट मदरबोर्ड विस्तार का स्लॉट नही है—ATX

●एक उच्च घनत्व फ्लॉपी डिस्क कितना डेटा कितने डेटा का समायोजन रखती है–1.44 MB

●सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल किया इनपुट डिवाइस ………… है—-कीबोर्ड

●एक सीपीयू क्या शामिल होता है–एक नियंत्रण इकाई और एक अंकगणितीय तर्क इकाई

●एक समय में एक से अधिक अप्लिकेशन को चलाने वेल ऑपरेटिंग सिस्टम को क्या कहते है—मल्टीटास्किंग

●जब एक कंप्यूटर को चालू किया जाता है तो उसको दिए गये स्थाई निर्देशो वो जिसको वो बदल ना सके वो किसमे सेव रहते है—ROM

●कंप्यूटर प्रोग्राम का एक सेट जो कंप्यूटर हार्डवेयर को उपयोगकर्ताओं के साथ इंटरफेस के रूप में काम करता है तथा उन्हे नियंत्रित करता है —ऑपरेटिंग सिस्टम

●एक कंप्यूटर पर सूचना किस रूप में स्थित होती है-एनालॉग डेटा

●आप अपने डेस्कटॉप पर एक आइकन ले जाना चाहते हैं, तो इस..… कहा जाता है—ड्रॅगिंग

●एक दस्तावेज़ अपने मौजूदा कॉंटेंट मे बदलाव करने के लिए किसका प्रयोग करते है—एडिट

●कंप्यूटर को किसी प्रोग्राम को पागने के लिए डिस्क को कहाँ लगते है–डिस्क ड्राइव

●सिस्टम यूनिट का हिस्सा कौन सा है—सीपीयू

●जो निर्देशो को आसानी से समझ लेता है उसे क्या कहते है –यूजर फ्रेंडली

●संगणना और तार्किक क्रिया किसके द्वारा की जाती है—एएलयू

●दुनिया भर के लाखों लोगों को कंप्यूटर के विशाल नेटवर्क से जोड़ते है उसे क्या कहा जाता है—इंटरनेट

●जब आप विंडो मे काम करते है तो सभी विकल्प जहाँ पाए जाते है उसे क्या कहते है–आइटम बार

●अप्लिकेशन प्रोग्राम की फ़ाइल नाम के लिए किस एक्सटेन्षन का प्रयोग किया जाता है—EXE

समसामयिकी - प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित शहरों के नाम

जैसा की आपको पता है स्मार्ट सिटी योजना केंद्र सरकार द्वारा शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए लायी गयी योजना है।
इसके बारे मे मैँ ज्यादा बात नहीं करूँगा।
आगे देखते हैं उन 20 शहरों के नाम जिन्हें प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित किया गया-
भुवनेश्वर
पुणे
जयपुर
सूरत
कोच्चि
अहमदाबाद
दावाडगिरि
इंदौर
जबलपुर
विशाखापट्टनम
उदयपुर
गुवाहाटी
बिलगावी
सोलापूर
नईदिल्ली
कोयंबटूर
काकीनाडा
भोपाल
चेन्नई
लुधियाना

TRICK राष्ट्रपतियों के नाम क्रमानुसार याद करने की ट्रिक

TRICK-
"राजू की राधा जाकर गिरी फखरूद्दीनरेडी की जैल मेँ तब रामाशंकर नारायण की कलम सेनिकली प्रतीभा प्रणव की

1 :- राजेन्द्र प्रसाद -- 1952-62 ,प्रथम निर्वाचित , तीन बार राष्ट्रपति पदकी शपथ , सर्वाधिक अवधि तकराष्ट्रपति , "भारत रत्न" मिला।

2:- सर्वपल्ली राधाकृष्णन -- 1962-67 ,उससे पहले दो बार उपराष्ट्रपति (1952-62) , 5सितम्बर शिक्षक दिवस , (विश्व शिक्षक दिवस 5अक्टूबर) , उपराष्ट्रपति पद पर रहते "भारत रत्न"मिला।

3:- जाकिर हुसैन -- 1967-69 ,प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति , (इनकीराष्ट्रपतिपद पेरहते मृत्यु 2 वर्ष) , इनको भी उपराष्ट्रपति पद पररहते "भारत रत्न" मिला

4:- वी॰वी॰गिरी -- 1969-74 ,दूसरे चक्र की मतगणना मेँ जीते , "भारत रत्न"मिला

5:- फखरूद्दीन -- 1974-77 ,सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले ,(पिछले जाकिर हुसैन 2 वर्ष तो 1 और जोड़ दो 21=3 वर्ष)

6:- नीलम संजीव रेड्डी -- 1977-82 ,ये निर्विरोध निर्वाचित होने वाले राष्ट्रपति ,*ज्ञात्वय -- 25 जुलाई को शपथ ( क्रम 6 से13 तक के सभी राष्ट्रपतियोँ ने 25 जूलाईको शपथ ली हैँ

7:- ज्ञानी जैलसिँह --प्रथम सिख राष्ट्रपति

8:- रामाकृष्ण वेकटरमन

9:- शंकरदयाल शर्मा

10:- के॰आर॰नारायण --प्रथम दलित राष्ट्रपति

11:- अब्दूल कलाम --"भारत रत्न मिला , मिसाइल मैन

12:- प्रतीभा पाटील --प्रथम महिला राष्ट्रपति ,जन्म स्थान- जलगाँव महाराष्ट्र , ससुराल-छोटी लोसल सीकर हैँ ,ये राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपालथी ,पति देवीसिँह शेखावत

13:- प्रणव मुखर्जी

MathTrick - पशुओं एवं पक्षियों की संख्या ज्ञात करना।

‎Trick‬ -
जब पशुओ की कुल संख्या या उसके सिर व पैर की संख्या दिये हो और उनकी संख्या बतानी हो तो सिरो को 2 से गुणा करके पैरो की संख्या में से घटा देते है इस प्रकार प्राप्त संख्या को 2 से भाग देगे प्राप्त संख्या चार पैर वाले जानवरो की होगी।

Question---->>
290 पैर और 85 सिरो का झुण्ड हो तो उसमें कितनी बकरीयाॅ व मुर्गीयाॅ है।
Solution---->>
सिरो की संख्या - 85×2 = 170
पैरो की संख्या में घटाओ- 290-170= 120
प्राप्त संख्या को 2 से भाग देगे 120÷2= 60
प्राप्त संख्या चार पैर वाले जानवरो की होगी।
अथार्त् 60 बकरीयाॅ है,और 85-60= 25 मुर्गीयॉ है।

हर भारतीय को जानने योग्य जरुरी बातें - गणतंत्र दिवस स्पेशल

राष्ट्रीय ध्वज, चिन्ह, गान व गीत
-
1. राष्ट्रीय ध्वज की लम्बाई-चौड़ाई का अनुपात क्या है?— 3 : 2 (3 लम्बाई 2 चौड़ाई),

2. राष्ट्रीय ध्वज के मध्य के चक्र में कितनी तीलियाँ है?— 24 तीलियाँ,

3. राष्ट्रीय ध्वज में समान अनुपात वाली तीन आड़ी पटिटयाँ किस रंग की है?— केसरिया, सफेद व हरे रंग,

4. संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रारूप को कब अपनाया था?— 22 जुलाई, 1947 को,

5. राष्ट्रीय ध्वज के लिए कैसा कपड़ा इस्तेमाल किया जाता है?— हथकरघा खादी (सूती या रेशमी),

6. झंडे में नीले रंग का 24 तीलियों वाला अशोक चक्र किसका प्रतीक है?— धर्म तथा ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश को उन्नति की ओर ले जाने की प्रेरणा देता है,

7. ध्वज के सबसे ऊपर गहरा केसरिया रंग किसका प्रतीक है?— जागृति, शौर्य तथा त्याग का प्रतीक,

8. ध्वज के बीच में सफेद रंग किसका प्रतीक होता है?— सत्य एवं पवित्रता का प्रतीक,

9. ध्वज के सबसे नीचे गहरा हरा रंग किसका प्रतीक होता है?— जीवन एवं समृहि का प्रतीक,

10. किस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज निजी इमारतों तथा सार्वजनिक स्थलों पर भी फहराया जा सकता है?— 15 अगस्त और 26 जनवरी को (सामान्यत: राष्ट्रध्वज निजी इमारतों पर फहराया नहीं जा सकता),

11. झंडे (तिरंगा) को भारत की महिलाओं की ओर से राष्ट्र को किस तिथि को संविधान सभा के अर्द्ध-रात्रिकालीन अधिवेशन में समर्पित किया गया था?— 14 अगस्त, 1947 को,

12. राष्ट्रीय ध्वज के महत्व बतायें?— ध्वज को झुकाना नहीं चाहिए, इसे सबसे ऊपर फहराना चाहिए। अन्य ध्वजों को इससे नीचे तथा बाई ओर रखना चाहिए। जुलूस में इसे सबसे आगे सीधे कंधे पर लेकर चलना चाहिए। इसका उपयोग राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों या दिवसों पर ही करना चाहिए।,

13. भारत का राजचिन्ह क्या है? इसे कहाँ से अपनाया गया है?— राजचिन्ह अशोक स्तम्भ के शीर्ष की एक प्रतिकृति है जो सारनाथ के संग्रहालय में सुरक्षित है। यह तीन शेरों की आकृति (चौथा शेर अदृश्य है ), जिसके नीचे एक चौखटा के बीच में एक धर्म चक्र है। इस चक्र के दाई ओर एक बैल और बाई ओर एक अश्व है। चौखट के आधार पर ‘सत्यमेव जयते’ शब्द अंकित है।,

14. भारत के राजचिन्ह में कुल कितने व कितनी प्रकार के जानवर दर्शाएं गए है?— राजचिन्ह में तीन प्रकार के छ: जानवर हैं-शेर (चार), बैल (एक ), अश्व (एक ) भारत का यह चिन्ह भारत की एकता का घोतक है।,

15. राष्ट्रीय चिन्ह के दो भाग होते हैं-शीर्ष और आधार। शीर्ष पर शेर को दिखलाया गया है, वह किसका प्रतीक है?— साहस और शक्ति का,

16. राष्ट्रीय चिन्ह के आधार भाग में एक धर्म चक्र है। चक्र के दायीं ओर एक बैल है तथा बायीं ओर एक घोड़ा है। वह क्रमश: किसका प्रतीक हैं?— क्रमश: स्फूर्ति का ताकत व गति का।

17. राष्ट्रीय चिन्ह के आधार के बीच में देवनागरी लिपि में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा गया है। यह किस उपनिषद से लिया गया है?— मुंडकोपनिषद से,

18. राजचिन्ह के चक्र में 24 तीलियाँ क्या व्यक्त करती है?— 18. समय की गतिशीलता,

19. ‘सत्यमेव जयते’ का क्या अर्थ है?— सत्य की ही विजय होती है,

20. भारत ने राष्ट्रीय चिन्ह को कब अपनाया था?— 26 जनवरी, 1950 को,

21. राष्ट्रीय चिन्ह का प्रयोग कहाँ-कहाँ होता है?— सरकारी कागजों, नोटों, सिक्कों व मोहरों पर,

22. राष्ट्रीय गान जन-गण-मन ……….को किसने लिखा था?— रवीन्द्रनाथ टैगोर ने,

23. राष्ट्रीय गान को सर्वप्रथम 27 दिसम्बर, 1911 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में गाया गया था?— कलकत्ता अधिवेशन,

24. राष्ट्रीय गान का प्रकाशन सर्वप्रथम 1912 में किस पत्रिका में ‘भारत विधाता’ शीर्षक से हुआ था?— तत्व बोधिनी,

25. राष्ट्रीय गान को राष्ट्रगान के रूप में कब अपनाया गया? यदि मनुष्य सीखना चाहे, तो उसकी हर भूल उसे शिक्षा दे सकती है. — 24 जनवरी, 1950 को,

26. राष्ट्रीय गान गाने में लगभग कितना समय लगता है?— 52 सेकण्ड,

27. राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम……….को किस बांग्ला साहित्यकार ने लिखा था?— बंकिम चन्द्र चटर्जी ने,

28. राष्ट्रीय गीत को 1882 में किस उपन्यास में लिखा गया था?— आनन्द मठ,

29. राष्ट्रीय गीत को सर्वप्रथम 1896 में कहाँ गाया गया था?— भारतीय राष्ट्रिय कांग्रेस के अधिवेशन में,

30. राष्ट्रीय गीत को संविधान सभा ने कब राष्ट्रीय गीत के रूप में अंगीकार किया?— 24 जनवरी, 1950 को,

31. राष्ट्रीय गीत के प्रथम गायक कौन थे?— पंडित ओकारनाथ ठाकुर,

32. राष्ट्रीय गीत का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था?— श्री अरविन्दो,

33. भारत में राष्ट्रीय कैलेण्डर किस संवत पर आधारित है?— शक संवत ,

34. राष्ट्रीय कैलेण्डर का प्रथम महीना कौन-सा होता है?— चैत,

35. राष्ट्रीय कैलेण्डर को कब अपनाया गया?— 22 मार्च 1957 ( शक संवत 1879)

36. राष्ट्रीय कैलेण्डर में वर्ष कितने दिन का होता है?— 365 दिन,

37. चैत सामान्य वर्ष में सामान्यत: 22 मार्च को तथा लीप वर्ष में कब पड़ता है?— 21 मार्च,

38. राष्ट्रीय कैलेण्डर में कितने महीने होते है?— 12 महीने ( चैत, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्र, आशिवन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन ),

39. भारतीय राष्ट्रीय कैलेण्डर क्रिश्चियन कैलेण्डर से कितने वर्ष पीछे है?— 78 वर्ष पीछे।

पद्म भूषण, पद्म विभूषण एवम् पद्मश्री पुरस्कार 2016

सभी पाठकों को गणतंत्र दिवस की तह दिल से हार्दिक शुभकामनाएँ।

TRICK बाबर द्वारा लड़े गये प्रमुख युद्ध याद रखने की ट्रिक

TRICK ● बाबर आया पानी पिया खाना खाया और चाय पीकर घर चला गया●

पानीपत - 1526
खानवा -  1527
चांदेरी -   1528
घाघरा -   1529
             1530 - मृत्यु

कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्नोत्तर 20-20

1. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल एडजेस्टमेंट (B) फाइल कॉपिंग (C) फाइल रीडिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)

2. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–
(A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग
Ans : (B)

3. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल (B) एडिट, पेस्ट (C) एडिट, कॉपी (D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)

4. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर
नहीं?
(A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)

5. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज
करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–
(A) UPPERCASE (B) UPPER ALL (C) Caps Lock (D)
लॉक अपर
Ans : (A)

6. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
(A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर(D)कनेक्टर
Ans : (A)

7. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(A) 128 (B) 1024 (C) 256 (D) 512
Ans : (B)

8. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को (B) सेल्युलर फोन को (C) इन्टरनेट को
(D) बेवसाइट को
Ans : (C)

9. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है।
(A) फुटर बार (B) टूल बार (C) टास्क बार (D) फार्मूला बार
Ans : (D)

10. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
(A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert
Ans : (A)

11. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?
(A) नोटबुक (B) पर्सनल कम्प्यूटर (C) लैपटाप (D) सुपर कम्प्यूटर
Ans : (D)

12. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(A) ब्राउजर (B) इंटरनेट (C) टेक्स्ट एडिटर (D) सर्च इंजिन
Ans : (C)

13. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा
के समझता है?
(A) BASIC लैंग्वेज (B) एसेम्बली लैंग्वेज (C) हाई
लेवल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज
Ans : (D)

14. एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट
करने के लिए शीट टैब को किल्क करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए?
(A) शिफ्ट (B) आल्ट (C) कंट्रोल (D) इन्सर्ट
Ans : (A)

15. निम्न में से कौन–सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनिटर (B) CPU (C) CD-ROM (D) फ्लॉपी डिस्क
Ans : (B)

16. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लागिंग ऑफ (B) कोल्ड बूटिंग (C) शट डाउन (D) वार्म बूटिंग
Ans : (D)

17. उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
(A) एनेक्शर (B) एपैंडेज (C) ऐड–ऑन (D) अटैचमेंट
Ans : (D)

18. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन–सा है?
(A) आउटपुटिंग (B) डाउनलोडिंग (C) इनपुटिंग (D) अपलोडिंग
Ans : (B)

19. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) मेन्टर (B) इन्स्ट्रक्टर (C) कम्पाइलर (D) प्रोग्राम
Ans : (D)

20. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
(A) मशीन लैंग्वेज (B) हाई–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C) लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (D) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
Ans : (C)