loading...

समसामयिकी - प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित शहरों के नाम

जैसा की आपको पता है स्मार्ट सिटी योजना केंद्र सरकार द्वारा शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए लायी गयी योजना है।
इसके बारे मे मैँ ज्यादा बात नहीं करूँगा।
आगे देखते हैं उन 20 शहरों के नाम जिन्हें प्रथम चरण में स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित किया गया-
भुवनेश्वर
पुणे
जयपुर
सूरत
कोच्चि
अहमदाबाद
दावाडगिरि
इंदौर
जबलपुर
विशाखापट्टनम
उदयपुर
गुवाहाटी
बिलगावी
सोलापूर
नईदिल्ली
कोयंबटूर
काकीनाडा
भोपाल
चेन्नई
लुधियाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें