रेल बजट 2016
* 1.21 लाख करोड़ रुपये का रेल बजट पेश
* पिछले बजट से अनुमानित 8.720 करोड़ की बजट रेलवे ने की है
* 2020 तक मालगाड़ियों की औसत गति 50 किमी/घंटे और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की औसत गति 80 किमी/घंटे तक करने का लक्ष्य
* पिछले वर्ष की गई 139 घोषणाओं पर कार्रवाई आरंभ की गई
* भारतीय जीवन बीमा निगम ने अनुकूल शर्तों पर 1.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की सहमति दी
* सुरेश प्रभु ने भी माना- दुनिया में सबसे धीमी चलती है भारतीय रेल
* कोशिश होगी की ज़रुरत के हिसाब से सबको रिजर्वेशन मिले
* 13 हजार करोड़ के ठेके दिए गए हैं
* वर्ष 2020 तक हर यात्री को कन्फर्म टिकट
* रेलवे की कमाई इस साल 10 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद
* रेलवे में सभी पदों के ऑनलाइन भर्ती
* अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव
* 2020 तक बड़ी लाइनों के लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश
* सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है
* रेलवे की कार्यप्रणाली में 100 फीसदी पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है। सोशल मीडिया का प्रयोग इसके लिए करेंगे
* रोजाना 2 करोड़ 30 लाख लोग करते हैं रेल से सफर
* 2020 तक 95 फीसदी ट्रेनें समय पर चलाने का लक्ष्य
* हमने ये सुनिश्चित किया है कि परियोजनाएं 6-8 माह के अंदर स्वीकृत हो जाएं
* मेक इन इंडिया के तहत 40,000 करोड़ की इकाई लगाई
* 475 रेलवे स्टेशनों और 17000 डिब्बो में नए शौचालय बनेंगे
* जनरल कोच में मोबाइल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी
* तीन नए फ्रेट कोरिडोर बनाए जाएंगे
* 1 लाख यात्री रोज फोन पर शिकायत करते है
* LIC अगले 5 साल में रेलवे में डेढ़ लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगा
* बुजुर्गो के लिए एसक्लेटर लगाए जाएंगे
* 400 स्टेशनों को मार्डन बनाया जाएगा
* 1700 आटोमैटिड टिकट वैडिग मशीने लगेगी
* 400 स्टेशन पर वाई फाई का लक्ष्य
* बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाएंगे
* सुरक्षा के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी, 182 पर कर सकेंगे कॉल
* हर ट्रेन में बुजुर्गों के लिए 120 सीटें आरक्षित
* महिला यात्रियों के लिए 24 घंटे की हैल्पलाइन
* सामान्य डिब्बों में देंगे मोबाइल चार्जिंग की सुविधा
* बड़ोदरा में रेलवे विश्वविद्यालय बनाएंगे
* जनरल बोगी में भी पैसे देकर बिस्तर खरीद सकते हैं
* डब्ल डेकर एसी ट्रेनें चलाई जाएगी
* आम आदमी के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करेंगे
* अब एक एसएमएस से आपकी सीट होगी साफ
* तत्कार बुकिंग पर चोर बाजारी खत्म, बुकिंग काऊटर पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
* गर्म दूध, पानी और नवजात बच्चों के लिए खाने का सामान रेलवे स्टेशन और ट्रेन में मुहैया कराया जाएगा
* विश्राम घरों में घंटे के हिसाब से बुकिंग
* मुंबई में प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जाएगी और रेलवे स्टेशनों से जुड़ेगी मेट्रो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें